कोरोना से प्रभावितों की बढ़ती संख्या को देखते हुए शासन-प्रशासन के साथ पुलिस महकमा भी सतर्क हो गया है। प्रशासन द्वारा जहां काेरोना को लेकर जिले में धारा 144 लगा दी गई है। वहीं, पुलिस विभाग में भी सभी को इसके बचाव के लिए दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए हैं। सोशल मीडिया के साथ पुलिस कंट्रोल रूम में कोरोना से बचाव के लिए बैनर और पोस्टर लगाए गए हैं। दूसरी ओर, जीआरपी पुलिस ने भी सतर्कता बरतते हुए पूरे थाने को सेनिटाइज करवाया है।
एडिशनल एसपी मनीषा पाठक साेनी ने बताया कि देश में काेराेना वायरस का प्रकाेप बढ़ रहा है। पुलिस विभाग जनता के बीच बहुत करीब आकर काम करता है। ऐसे में उन्हें बहुत ही सतर्क रहने की अावश्यकता है। इसलिए हमने अपने विभाग के सभी लोगों को सतर्कता बरतते हुए काम करने को कहा है। उन्हें सेनेटाइजर के साथ बार-बार 20 सेकंड तक हाथ धोने को कहा गया है। हाथ भी कोहनी तक धोना है। उन्हें कहा गया है कि किसी भी वस्तु को छूने के बाद हाथों को सेनिटाइजर से साफ करें या फिर हाथों को अच्छी तरह से धाेएं। यदि किसी को कोई परेशानी या बीमारी सी लग रही है तो तत्काल अवकाश पर जाकर इलाज करवाने के भी निर्देश दिए गए हैं। कोरोना से बचाव के लिए पुलिस कंट्रोल रूम में बैनर और पोस्टर भी लगाए गए हैं।
खंडवा, बड़वानी, खरगोन, बुरहानपुर कलेक्टर को नागपुर बस बंद करने के निर्देश
संभाग आयुक्त आकाश त्रिपाठी ने इंदौर संभाग तहत आने वाले जिले खंडवा, खरगोन, बड़वानी और बुरहानपुर के कलेक्टर को 31 मार्च तक महाराष्ट्र के मध्य बस परिवहन स्थगित रखने के निर्देश दिए हैं। संभागायुक्त ने निर्देश में कहा है कि वर्तमान में कोरोना वायरस के संक्रमण का प्रभाव महाराष्ट्र प्रदेश में सबसे ज्यादा है। इसलिए बसों का संचालन बंद करवा दें।